सीपत थानेदार मानसिंह राठिया को हेमूनगर स्थित मुक्तिधाम में बिलासपुर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी

बिलासपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : कोरोना काल में सक्रिय रहे सीपत के थाना प्रभारी मानसिंह राठिया 4 दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें रायपुर के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वह कोरोना से हार गए. रविवार की सुबह थाना प्रभारी राठिया ने रायपुर AIIMS में अंतिम सांस ली. इसके बाद बिलासपुर के हेमूनगर स्थित मुक्तिधाम में बिलासपुर पुलिस ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया और श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी.

AIIMS में चल रहा था इलाजएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

दरअसल, बिलासपुर के सीपत थानेदार मानसिंह राठिया चार दिन पहले कोरोना से संक्रमित होने पर उन्हें रायपुर के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को जानकारी लगते ही एहतियात के तौर पर सीपत थाना को आगामी आदेश तक बंद रखा गया था, जहां का काम मस्तुरी से कुछ दिनों के लिए किया जा रहा था. AIIMS से दुखद समाचार निकलकर आने के बाद पूरे पुलिस महकमे और सीपत थाना क्षेत्र में शोक की लहर है. बता दें कि, लगातार उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी.

Tribute paid to Sipat in-charge Maan singh rathia with guard of honor

सीपत प्रभारी मानसिंह राठिया को गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिसकर्मी


कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दी गई श्रद्धांजलिपुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते एसपी प्रशांत अग्रवाल

गौरतलब है कि मृतक राठिया मूलतः धरमजयगढ़ के नागदरहा गांव के हैं. वे 1982 में आरक्षक के पद पर नियुक्त हुए और 2013 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे. वर्तमान में सीपत थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ थे. बिलासपुर पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुक्तिधाम में सह सम्मान उनकी तस्वीर पर एसपी प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

बिलासपुर से साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!