सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.सीएम रायपुर में आयोजित एक अवार्ड कंक्शन में भी शामिल होंगे

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : – सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल रायपुर में एक अवार्ड फंक्शन में भी शिरकत करेंगे. वहीं दुर्ग के सेलूद में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

सीएम भूपेश बघेल सुबह 11 बजे राजधानी स्थित होटल सायाजी में दी प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड 2020 कार्यक्रम में शामिल होंगे. अरविंदो योगा और नॉलेज फाउंडेशन से सम्बद्ध द प्रोग्रेस ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थानों को सीएम भूपेश सम्मानित करेंगे.

वहीं दूसरे कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल अपने गृह क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे . सीएम भूपेश बघेल दोपहर 1 बजे दुर्ग जिले की पाटन तहसील स्थित ग्राम सेलूद पहुचेंगे. सीएम यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3.30 बजे रायपुर वापस लौट आएंगे.

सीएम भूपेश बघेल हाल ही बिहार दौरे पर थे. जहां उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और रैलियां की. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है. वहीं नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. 10 नवंबर को ही मरवाही उपचुनाव के नतीजे आएंगे.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बलरामपुर दौरे पर

इधर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. गृहमंत्री साहू आज सुबह 11 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से बलरामपुर के विजयनगर पहुंचेंगे. जहां हाईस्कूल ग्राउंड में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. गृहमंत्री दोपहर 2 बजे सूरजपुर पहुंचेंगे जहां वे सेवाकुंज के पास कर्मा चौक का लोकार्पण करेंगे. गृहमंत्री शाम 5 बजे रायपुर वापस लौटेंगे.