सांकरा के जायसवाल निको इस्पात कंपनी में हुए हादसे में घायल हुई महिला की मौत . परिजनों ने कंपनी के बाहर गेट के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन .

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : सांकरा के जायसवाल निको इस्पात कंपनी के अंदर सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जायसवाल निको के सामने जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के पदर्शन के बाद कंपनी प्रबंधन ने परिजनों से बातचीत की है.

2 सप्ताह पहले कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी अंजलि साहू (सिलतरा निवाली) ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. महिला को गंभीर हालत में रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसा कंपनी के अंदर हुआ था. महिला की मौत के बाद ग्रमीणों ने जायसवाल निको इस्पात प्लांट के बाहर अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया. परिजनों ने फैक्ट्री के गेट के सामने शव रखकर मुआवजे की मांग की. तब जाकर कंपनी के प्रबंधक ने परिजनों से बात की.

नौकरी और पेंशन की मांग

प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 7 लाख 30 हजार रुपए मुआवजा देने की बात कही है, लेकिन परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी और पेंशन देने की भी मांग की है. निको प्रबंधन ने मीडिया को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.