कवर्धा( सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कवर्धा (Kawardha)में तेज रफ्तार(High speed) के कारण अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन(Pickup vehicle) पलट गई. वाहन में कुल 40 लोग सवार थे. जिसमें 15 लोग गंभीर रूप से घायल (15 people seriously injured) हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन पर सवार सभी ग्रामीण बांधा गांव (Bandha Village) के रहने वाले हैं.
तेज रफ्तार से हुआ बेकाबू
दरअसल, सभी ग्रामीण काम करने के लिए झांडी गांव जा रहे थे, उसी दौरान पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ये हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर चिख-पुकार मच रही. आनान-फानने में सभी को डायल 112 और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है. हालांकि 15 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
बता दें कि घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के झंडी गांव की है. यहां तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप वाहन पलट गई, जिससे 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 लोग मौजूद थे. जिसमें महिला-पुरुष सभी शामिल हैं.