सवर्ण युवाओं के सवालों ने सांसद की बोलती बंद की, आरक्षण और एससी एसटी एक्ट पर बगलें झांकते नजर आए सांसद बंशीलाल

कोरिया बैकुंठपुर से सेन्ट्रल छत्तीसगढ़

कोरिया जिले में आरक्षण और एससीएसटी में बदलाव को लेकर सवर्ण समुदाय के युवा वर्ग में काफी आक्रोश है 6 सितंबर को संपूर्ण कोरिया बंद होने के बाद इन युवाओं ने घड़ी चौक में दमदार आम सभा का आयोजन भी किया जिसमें उन्होंने जातीय आधार पर आरक्षण हटाकर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने की मांग साथ ही उन्होंने एससी एसटी एक्ट में बदलाव किए जाने की भी मांग की । इसके बाद 7 सितंबर को कोरिया प्रवास पर आए कोरबा लोकसभा सांसद बंशीलाल महतो को समय युवाओं ने मानस भवन जाते वक्त घेर लिया। इस दौरान युवाओं ने सांसद से कहा कि आप सामान्य वर्ग की सीट से जीत हासिल कर सांसद बने हैं । इसके बाद भी जब संसद में एससी एसटी एक्ट में जो बदलाव किया जा रहा था , तब आपने इसका विरोध क्यों नहीं किया। युवाओं के सवाल के बाद सांसद बंशीलाल महतो ने चुप्पी साध ली काफी देर तक उन्होंने कुछ नहीं कहा। युवाओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद संसद में सांसदों ने एक्ट में बदलाव क्यों किया। युवाओं के सवाल पर सांसद महोदय बगले झांकने लगे स्वर समुदाय के युवाओं ने कहा कि आज ST SC एक्ट का दुरुपयोग किया जा रहा है बेकसूर सामान्य वर्ग के लोगों को फसाने के लिए इसका सबसे ज्यादा दुरुपयोग हो रहा है बैकुंठपुर में ही ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं । जब सांसद इस संबंध में कुछ नहीं बोल सके तो मोर्चा स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने संभालाते हुए कहा कि युवाओं की मांग सही है और इस एक्ट में बदलाव होना चाहिए इस एक्ट का दुरुपयोग कर कोई भी किसी को फंसा देता है। उन्होंने सांसद बंशीलाल महतो से कहा कि कोरिया जिले के युवाओं की आवाज आप संसद में जाकर उठाइए और इस एक्ट में बदलाव की दिशा में पहल कीजिए। इस दौरान सुरेंद्र सिंह छोटू, अमिताभ गुप्ता ,विपुल, सुनील शर्मा ,कमलेश गुप्ता , प्रशांत सिंह गोलू,आशीष गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।