सर्वमंगला लायंस ने महालक्ष्मी टाईगर्स को व रॉयल स्ट्राइकर्स ने कोरबा किलर्स को दी पटखनी


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- कोरबा प्रीमियर लीग के सातवें दिन रविवार को दो मुकाबले खेले गये।
रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में कोरबा किलर्स व रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम आमने-सामने रही जहां टॉस जीतकर पहले कोरबा किलर्स ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।व रॉयल्स स्ट्राइकर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां रॉयल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में
155 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल स्ट्राइकर्स की ओर से 63 रनों का व्यक्तिगत योगदान वैभव पांडे ने दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा किलर्स की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी ,कोरबा किलर्स की ओर से सर्वाधिक स्कोर संगीत सोनी ने बनाया।बाकी सभी  सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटते नजर आएं और रॉयल स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों के आगे सबने घुयने टेक दिए।
रविवार का दूसरा मुकाबला सर्वमंगला लॉयंस व महालक्ष्मी टाईगर्स के मध्य खेला गया। जहां सर्वमंगला लॉयंस के टीम के कप्तान सत्यनारायण यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।व महालक्ष्मी टाईगर्स की टीम को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी सर्वमंगला लायंस की शुरुआत जबरदस्त रही सलामी बल्लेबाज सत्यनारायण यादव ने मैदान के चारो तरफ आकर्षक शॉट्स खेले ।वही मैदान पर उतरे युवा बल्लेबाज अमित वर्मा ने ताबड़तोड़ 26 गेंदों में 56 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
जिनका साथ शुशांत शुक्ला ने बखूबी निभाया शुशांत ने 12 गेंदों में जबरदस्त 24 रनों की पारी खेली। व सर्वमंगला लायंस की टीम का कुल स्कोर की 7 विकेटों के नुकसान पर 198 रन रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महालक्ष्मी टाईगर्स टीम की शुरुआत बेहतरीन रही कप्तान मसूद हसन ने 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उसके बाद कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी नही लांघ पाया।व दोनो ओर से लगातार विकेटों के पतन की वजह से महालक्ष्मी टाईगर्स की टीम 126 रनों पर सिमट गयीं व सर्वमंगला लायंस ने मुकाबला  72 रनो से जितने में कामयाब रही।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले सर्वमंगला लॉयंस के खिलाडी व कप्तान सत्यनारायण यादव को मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया लेकिन खिलाडी भावना का परिचय देते हुए  सत्यनारायण ने यह पुरस्कार अमित वर्मा को दिया।
                रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में मुख्य निर्णायक की भूमिका जीत सिंह,भूपेंद्र भूषण दास, शैलेन्द्र सिंह ,अनिल मल्लेवार ने निभाई इस दौरान बतौर अतिथि पूर्व मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.आर कुम्भकार, डायरेक्टर बतौर सम्मानिय अतिथि उपस्थित रहे।