सरगुजा में धर्म विशेष के लोग में दूसरे समुदाय के खिलाफ दिखा गुस्सा, बहिष्कार की ली शपथ.


सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): 
सरगुजा में दो समूह के लोगों के बीच (tension between two religon of people in Surguja.) तनाव है. एक समूह ने दूसरे समूह का बहिष्कार किया है. इतना ही नहीं, उस समूह की दुकानों से किसी भी प्रकार की खरीददारी नहीं करने का संकल्प लिया (People of one religion took oath against minority community in Surguja) गया है. इसके अलावा लोगों ने दूसरे समुदाय (people angry with surguja administration) के लोगों से किसी तरह का कोई भी संबंध नहीं रखने की कसम खाई है. लोगों का आरोप है कि दूसरे समूह को पुलिस का संरक्षण है. पुलिस पर तरफदारी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को लोगों ने जमकर बवाल काटा.

जानिए क्या है पूरा मामला

सरगुजा के लुण्ड्रा थाना अंतर्गत कुंदीकला में पड़ोसी गांव आरा के कुछ युवक एक जनवरी पर नया साल मनाने आए थे. आरोप है कि एक स्थानीय नागरिक से विवाद के बाद आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की. महिलाओं को भी नहीं बख्शा. मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज किया. नयायाल में पेश किया. जहां उन्हें जमानत मिल गई. जमानत मिलने के बाद सभी आरोपी एक बार फिर घटनास्थल पर पहुंच गए.

आरोपी जमानत पर रिहाई के बाद मनाने लगे खुशियां, लोगों में बढ़ी नाराजगी

मारपीट के आरोपियों ने गांव में पहुंचक आतिशबाजी शुरू कर दी. जिससे गांव के लोगों का धैर्य ने दम तोड़ दिया और उन्होंने बवाल काटना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. उनका आरोप था कि पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं का इस्तेमाल नहीं किया जिसकी वजह से आरोपी तुरंत जेल से बाहर आ गए. उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 7 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. अभी तक 13 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है. सरगुजा ग्रामीण के डीएसपी अखिलेश कौशिक और एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि इस मामले में प्रशासन की कड़ी नजर है. लोगों को समझाया जा रहा है. स्थिति को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है

सरगुजा की घटना बीजेपी की साजिश-कांग्रेस

सरगुजा मारपीट की घटना और एक समुदाय के खिलाफ दूसरे समुदाय के प्रण को कांग्रेस ने बीजेपी का षडयंत्र बताया है. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी लगातार इस तरह का काम लंबे समय से कर रही है. राज्य की सामाजिक समरसता को बिगाड़ने के लिए और राज्य में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकत की जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राज्य की गंगा जमुना तहजीब पर प्रहार करने के लिए बीजेपी ने ऐसा किया है. उन्होंने इसे संघ की भी साजिश बताया. कांग्रेस का कहना है कि कवर्धा कांड में भी इस तरह की साजिश रची गई जिसे जनता ने बायकॉट कर दिया. फिर धर्मांतरण के झूठे आरोपों को भी जनता ने खारिज कर दिया. 15 नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी की हार हुई. उनका कोई भी दाव नगरीय निकाय चुनाव में नहीं चल पाया.

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि तीन साल से तुष्टीकरण की नीति की वजह से राज्य का बहुसंख्यक वर्ग नाराज है. कांग्रेस लगातार इस तरह की तुष्टीकरण को बढ़ावा दे रही है. जिससे बहुसंख्यक वर्ग नाराज है. वह अपने आप को छला हुआ महसूस कर रहा है. राज्य की भूपेश बघेल सरकार तीन साल से खास वर्गों को लाभ पहुंचा रही है. इसके लिए लगातार नियम तोड़े जा रहे हैं. ऐसे वर्ग को जमीन दिया जा रहा है. कवर्धा में भी भगवा ध्वज को अपमानित किया गया. बीजेपी ने सरगुजा की घटना के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया