बिलासपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ )- युवा कांग्रेस युवा नेता मनीष सिंह ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में प्रदेश के हर एक युवा – छात्राओ और कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की साज़िश इसका प्रमाण है। छात्रों, युवाओं की नौकरी का हक मार कर अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपए शैल कंपनियों के आए है, तो इस पर क्या सवाल नहीं पूछेंगे दुर्भाग्य है कि सवाल पूछने पर सदन से बाहर हो जाते हैं। 15 लाख व 2 करोड़ नौजवानों को हर साल नौकरी दूंगा । विदेश में मौजूद काला धन वापस लाऊंगा । ऐसे ही सब्जबाग दिखाकर वोट ठगे हैं जोकि भाजपा द्वारा षड्यंत्रपूर्वक राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द किया गया जोकि भाजपा की तानाशाही नीतियों को दर्शाता है। यह कृत्य सापदर्शाता है कि विश्व की सबसे बड़ी लोकतंत्र प्रणाली को आघात करने का प्रयास किया जा रहा है भाजपा द्वारा अगर देश में इसी तरह तानाशाही खैया अपनाया गया तो विश्व की सबसे सबसे बड़ी लोकतंत्रिक प्रणाली भविष्य में तानाशाही के नाम से जानी जाएगी ।