सघन वृक्षारोपण महाभियान के तहत ब्लाक प्लांटेशन तिलकेजा मे ननकीराम कंवर द्वारा जन्मदिन के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

तिलकेजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)/हिमांशु डिक्सेना:- कोरबा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिलकेजा में सघन वृक्षारोपण महाभियान के तहत ब्लाक प्लांटेशन में मुख्य रूप से ननकी राम कंवर विधायक रामपुर तरुण मिश्रा महामंत्री भाजपा .नीलिमा लहरे जिला पंचायत सदस्य मनोरमा सोनी कुलसिंह कंवर सरपंच गौठान अध्यक्ष मोहन राजपूत मनोरमा सोनी ईश्वर कश्यप राममोहर सोनी संजु वैष्णव रविन्द्र सोनी अजय अग्रवाल सचिव नर्मदा प्रसाद डहरिया उपस्थित थे माननीय ननकीराम कंवर जी का ग्राम के महिलाओं द्वारा तिलक वंदन कर जन्मदिन की बधाई दी गयी तथा भाजपा के महामंत्री तरुण मिश्रा द्वारा भाजपा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया ग्रामीणों द्वारा भी आदरणीय कंवर जी का माल्यार्पण बुके भेट कर बधाई दिया गया सर्व प्रथम तरुण मिश्रा जी द्वारा ननकीराम कंवर के के जीवन काल के बारे में कहा मिश्रा जी ने बताया कि 90 के दसक में जनशक्ति निवेदक समय पर परीक्षा हड़ताल बंद रैंगिग की प्रथा को समाप्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली गृह मंत्री रहे तो 5 शालो में अपराधों में कमी तथा ननकीराम कंवर जी के विकास कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिसके पश्चाय नीलिमा लहरे द्वारा भाषण में वृक्षारोपण के बारे में बताया गया ननकीराम कंवर ने वृक्षारोपण महाअभियान के बारे में बताया कंवर के कहा गौ माता के पैरों को धूल अपने माथे पर लगाने को भी कहा विधायक जी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तत पश्चात गौठान में वृक्षारोपण किया गया.

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…!