कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) विनोद उपाध्याय :-श्री मद भागवत कथा विष्णु महायज्ञ दीपका रमाकांत महाराज जी के सानिध्य में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 15 बेटियों का कन्या दान महाराज के अगवाई में समपन्न हुआ विवाह के साक्षी पुरे क्षेत्र वाशी बने क्षेत्र में पहली बार महाराज जी द्वारा इतनी अच्छी पहल की सुरवात हुई जिसमे बाजे गाजे के साथ बारात निकाली गयी 15परिवार बेटियों को गोद लेकर उन बेटियों का कन्या दान अपने हाथो से किया समस्त बेटियों को गृहथ जीवन प्रारंभ के लिए वस्त्र बर्तन बैड अनेको वस्तु देकर विवाह सम्पन्न किया गया बिटिया अनमोल होती इस चीज को महाराज जी ने कथा के माध्यम से लोगो को श्रावण कराया कथा का एक ही लक्ष्य निर्धन असाहय परिवारों की बेटियों को निविन जीवन की प्रराम्भ हो सके आज लोगो को चाहिए की यदि आप के पास अवसक्ता से अधिक धन है तो निश्चित रूप से लोगो की सेवा करे और एक एक बेटियों का कन्या दान करे गरीब बच्चो को शिक्षा की दान करे महाराज की पहल से ही क्षेत्र में बदलाव प्रराम्भ हो रहा और लोग जुड़ रहे इस कथा को और विवाह को घर घर तक जोड़ने के लिए कार्यक्रम के मुखिया अमित महाराज रमाकांत महाराज के पुत्र है जिनके माध्यम से इस बीड़ा को उन्होंने उठाया और 15बेटियों का विवाह का संकल्प पूर्ण किया कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपका नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दिवान ज्योति नन्द दुबे जी पार्षद गया प्रसाद विशाल शुक्ला रामु कंवर हर्षित देवी सुमित शर्मा अंजना जायसवाल द्वारा कार्यक्रम की अगवाई की