श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार… कोविड 19 की पालन करते हुए भव्य कलश यात्रा के साथ राठौर परिवार में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण प्रारंभ हुआ जो कि हरदी बाजार रेकी रोड स्थित केवरा बाई राठौर के परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन मंगलवार 18 जनवरी से 25 जनवरी तक कथा ब्यास पं.दयानंद कृष्ण महाराज जी शिक्षा वृन्दावन भलपहारी निवासी द्वारा कुल के तरनतारन, पितरों के मोक्ष व क्षेत्र के उद्धार के लिए आयोजित संगीतमय श्रीमद ज्ञान यज्ञ भागवत कथा रसपान कराया जा रहा है, महाराज जी बताते है जहां कही भी भागवत कथा होती है वहां कथा कराने वाले कथा आयोजन करने वाले का उद्धार तो होता ही है साथ-साथ उस क्षेत्र का भी उद्धार हो जाता है, कथा व्यास के रूप में पूज्य पंडित दयानंद कृष्ण जी महाराज शिक्षा वृंदावन धाम के द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा श्रवण करा रहे है, प्रथम दीन की कथा में महाराज जी के श्री मुख से ज्ञान वैराग्य भक्ति धुंधकारी चरित्र गोकर्ण उपाख्यान सुखदेव जन्म की कथा श्रोताओं को सुनाएं जो कि आचार्य पंडित दयानंद कृष्ण जी महाराज बाल व्यास है जोकि शंकराचार्य आश्रम वृंदावन मथुरा उत्तर प्रदेश से दीक्षा प्राप्त किए हैं,महाराज जी द्वारा इससे पूर्व उनकी कथा पामगढ़ में हुई थी और विगत 2016 से महाराज जी सभी क्षेत्रो में कथा श्रवण पान करा रहे हैं, महाराज जी का निवास स्थल कोरबा जिला के पाली ब्लाक अंतर्गत भलपहरी (मुक्ता) के समीप है,कार्यक्रम को सफल बनाने में कुशल प्रसाद राठौर,श्रीमती दुर्गा राठौर,विद्यानंद राठौर,संतोषी राठौर,सेवक राम ,पिंकी राठौर सहित परिवार जुड़े हुए है