शिवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश ठावरे शनिवार को कांकेर के दौरे पर पार्टी सदस्यों की ली बैठक साथ ही शिवसेना के विस्तार को लेकर की चर्चा.

कांकेर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) : – शिवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश ठावरे शनिवार को कांकेर पहुंचे. राजेश ठावरे के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में शिवसेना सदस्य मौके पर पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. संगठन मंत्री ठावरे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान संगठन के विस्तार और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.

बैठक को संबोधित करते हुए ठावरे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी समय में प्रदेश में बेरोजगारों, किसानों, व्यापारियों और आम जनता की समस्या को लेकर शिवसेना पूरे छत्तीसगढ़ में जन आंदोलन करने की तैयारी कर रही है. जिसकी शुरूआत मां कांकेश्वरी देवी कांकेर से लेकर मां दन्तेश्वरी की पावन धरा बस्तर नगरनार तक होगी.

शिवसेना तीसरा विकल्प

शिवसेना प्रदेश महासचिव चन्द्रमौली मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है, जो निर्भिकता के साथ हर समय जनता के साथ खड़ी है. प्रदेश और देश की जनता कांग्रेस और भाजपा के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है. देश तीसरे विकल्प कि तलाश में है. शिवसेना को देश के सामने तीसरे विकल्प के रूप में पहचान दिलानी होगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को आम जनता की समस्याओं से निदान के लिए अधिक से अधिक जनता को जागरूक करना होगा. बैठक को प्रदेश सह संगठन मंत्री जवाहर सिंग रायपुर जिला प्रमुख सन्नी देशमुख, महेश वासुदेव, सुभाष विश्वकर्मा, युवा सेना कांकेर जिला अध्यक्ष खेमलाल माहला ने भी संबोधित किया.