शिवरीनारायण में राम वन गमन पथ से हटाया गया कब्जा ,पुलिस और महिलाओं के बीच जमकर हुई झड़प .

जांजगीर-चांपा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): जांजगीर-चांपा जिले के टेंपल सिटी शिवरीनारायण में राजस्व विभाग की टीम ने राम वन गमन पथ के रास्ते में रोड़ा बन रहे अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ कार्रवाई की. राम वन गमन पथ से कब्जा हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस की टीम के साथ कब्जाधारकों ने जमकर विवाद किया. पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. कब्जाधारकों ने महिलाओं को सामने कर दिया और पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ बहस की. इसके बाद राजस्व विभाग ने जेसीबी से कब्जा कर बनाए गए घरों को तोड़ दिया. कब्जाधारकों के खिलाफ एसडीएम मेनका प्रधान खुद मोर्चा संभाले हुई थीं. टीम ने महानदी के किनारे राम वन गमन पथ पर बने कब्जे को हटाया. इस दौरान तहसीलदार प्रकाश साहू, सीएमओ हितेंद्र यादव, टीआई एमएल शर्मा मौजूद थे.

शिवरीनारायण में रामवन गमन पथ से हटाया कब्जा

तीन बार नोटिस के बाद भी नहीं हटाया था कब्जा

कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीएम मेनका प्रधान (SDM Menka Pradhan) ने कहा कि शिवरीनारायण नगर पंचायत अंतर्गत राम वन गमन पथ का निर्माण होना है. नदी ब्रिज से लेकर एप्रोच रोड बनना है. रास्ते में पड़ने वाले कुछ लोगों ने बेजा कब्जा किया हुआ था. जितना शासन की तरफ से उन्हें पट्टा दिया गया था, उससे अधिक कब्जा किया हुआ था. कब्जाधारकों को इससे पहले तीन बार कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया था, इसके बावजूद वे कब्जा नहीं हटा रहे थे. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

शिवरीनारायण राम वन गमन पथ का मुख्य भाग

गौरतलब है कि शिवरीनारायण राम वन गमन पथ के मुख्य चिन्हित केंद्रों में से एक है. मगर यहां पर पट्टेधारकों ने शासन के निर्धारित रकबे से अधिक जमीन पर कब्जा कर निर्माण कर लिया था. जिसकी वजह से राम वन गमन पथ के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही थी. शिवरीनारायण नगर पंचायत सीएमओ हितेंद्र यादव (Shivrinarayan Nagar Panchayat CMO Hitendra Yadav) ने बताया कि बार-बार नोटिस के बावजूद इन कब्जाधारकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था. जिसके बाद अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई है.