शासन के निर्देशानुसार और जिला कलेक्टर के आदेश पर कटघोरा के होटलों में एसडीएम कटघोरा व खाद्य विभाग के अधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में छापामार कार्यवाही की गई जहां गंदगी व गंदे तेलों का इस्तेमाल हो रहा है, उन होटलों पर चलानी कार्यवाही की गई……

कोरबा (डेक्स) कटघोरा :- अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी और खाद्य विभाग की टीम दीपावली त्यौहार के नजदीक आते ही होटलों में कार्यवाही करने पहुंचे। जहां अधिकारियों ने होटल में बने सामान जैसे मिठाई, समोसे आदि के सैंपल लेकर चलानी कारवाही की, और प्रतिबंधित पॉलीथिन पाए जाने पर भी अलग से जुर्माना लगाया गया।

विभाग की छापामार कार्यवाही से होटल संचालकों में हड़कंप मचा गया। एसडीएम ने होटल में गंदगी होने पर नाराजगी जताते हुए साफ सफाई रखने की हिदायत दी। आपको बता दे की त्योहारी सीजन होने के कारण मिलावट खोर ही सक्रिय हो जाते हैं, जिससे लोगों को मिलावटी सामान लेने मजबूर होना पड़ता है। निश्चित ही इस तरह की कार्यवाही से व्यापारियों में खौफ बनेगा और अच्छी और साफ-सुथरी वस्तुएं लोगों को मिलेगी…