शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा में 57 वा स्थापना दिवस हुए संपन्न,छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर अतिथियों का उत्साह वर्धन बढ़ाया गया

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ 57वा स्थापना दिवस पर उपस्थित राज्य रा से यो अधिकारी श्री समरेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय निर्देश भोपाल, अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर श्री मनोज सिन्हा जी, जिला संगठक श्री वाय के तिवारी संरक्षक प्राचार्य श्री एच आर निराला के निर्देश पर आज कार्य में दीपप्रज्वली कर कार्यक्रम की शुरुआत किया,इस दौरान छात्रों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत गया।सभी अतिथियों का एन एस एस क्लेप बजा कर स्वगत किया गया, ब्यख्याता वक़्तों ने बच्चों को ब्यक्तित्व विकास, सामाजिक विकास, अपने लक्ष्य निर्माण में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।स्कूल परिसर की साफसफाई, वृक्षारोपण, वृक्षों की देख भाल करने के लिए प्रेरित किया एवं स्कूल में अनुशासन, एक दूसरे के सहयोग की भावना निर्मित करने के लिए संकल्पित किया 57वा स्थापना दिवस पर रंगोली से पोषण पखवाड़ा जागरूकता से विभिन्न पोषक तत्वों का रंगोली बनाये, रा से योजना प्रतीक चिन्ह बनाये, चित्र कला में पर्यावरण संरक्षण, तिरंगा झंडा के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र बनाये। आज के कार्यक्रम में अध्यक्षता श्री वी वी शर्मा ,श्री सुरेन्द्र कुमार खरे जी, श्रीमती नेताम मैडम, राखी विंध्यराज, श्रीमति विजेता चतुर्वेदी, स्काउड गाइड प्रभारी श्री भागीरथी श्रीवास, श्री शैलेन्द्र शर्मा ब्यख्याताओ अपना विचार रखे। कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार बंजारे ने स्थापना दिवस पर युवाओं के प्रेणा, रा से यो प्रतीक पुरूष स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, स्वयं सेवकों के कार्य, राष्ट्र निर्माण में योगदान विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा किया।आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री पंकज मिश्रा सर, ग्रेड 2 तिवारी जी ,भृत्य देवानंद वर्मा योगदान दिया।कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अनुशासन में रह कर ध्यान पूर्वक वक्तब्य को सुना।विशेष सहयोग छात्राओ दिया।सभी को धन्यवाद आभार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।।