शर्मनाक मानवता: ई पास नहीं होने पर पुलिसवालों ने रोकी गाड़ी, इलाज नहीं मिलने पर बीमार महिला की मौत

सूरजपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़)/साकेत वर्मा : बलरामपुर सीमा चेकपोस्ट पर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. चेकपोस्ट के पास से बीमार महिला को इलाज के लिए आगे नहीं जाने दिया गया, इस वजह से महिला ने वहीं पर दम तोड़ दिया.

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर गैना गांव की रहने वाली बिहानी देवी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. रविवार को बिहानी देवी का पति उसे लेकर अंबिकापुर के लिए निकला था, जहां उसे सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना के रेवटी चौकी के आगे नहीं जाने दिया गया. जिस वजह से महिला की वहीं पर मौत हो गई.

महिला के परिजन के इस आरोप से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. वहीं बगैर ई-पास के दूसरे जिले में प्रवेश नहीं देने की बात पुलिस अमला कहते नजर आ रहा है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि वाड्रफनगर अस्पताल से सौ किलोमीटर दूर अंबिकापुर जाने के लिए मरीज को एंबुलेंस भी नहीं दिया गया. महिला की मौत के लिए जहां पुलिस विभाग को जिम्मेदार बताया जा रहा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. इन सबके बाद भी मृतका के परिजन की परेशानी यही खत्म नहीं हुई. महामारी के डर से जिस निजी वाहन से महिला आई थी, उस ड्राइवर ने भी शव को ले जाने से इनकार कर दिया.

जांच के आदेश जारी

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बिहानी की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे मामले की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त कर दिया है. साथ ही उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.