वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े को पसंद आ रहा लव अग्रीमेंट गिप्ट


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 वैलेंटाइन डे प्यार करने वाले जोड़ों के लिए बेहद खास दिन होता है. हर साल 14 फरवरी (valentine day 2022 ) का इंतजार कपल्स बेसब्री से करते हैं. कुछ प्रेमी जोड़े इस दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं. प्यार का इजहार लोग एक दूसरे को गिफ्ट देकर करते हैं. प्रेमियों के लिए बाजारों में नए-नए गिफ्ट देखने को मिल रहे हैं.

लव एग्रीमेंट का चलन

वैलेंटाइन डे पर राजधानी रायपुर के बाजारों में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. चॉकलेट और फूलों की दुकान सजी हुई है. डिजाइन वाले केक ऑर्डर किए जा रहे हैं. इसके साथ ही इस बार बाजार में लव एग्रीमेंट गिफ्ट का भी बहुत चलन (demand for love agreement gift in raipur ) है. लव एग्रीमेंट में स्टांप पेपर में सारे प्रॉमिस और एक दूसरे को खुश रखने के वादे होते हैं. साथ ही सुख-दुख में एक दूसरे का साथ निभाने और अंडरस्टैंडिंग के वादे भी लिखे हुए हैं. हालांकि यह स्टांप पेपर नकली होता है. लेकिन कपल लव एग्रीमेंट में अपनी साइन करते हैं और इसे फ्रेम भी करते हैं. लव बर्ड्स को ये लव एग्रीमेंट काफी पसंद आ रहा है.

50 से लेकर 10000 हजार रुपये ततक के गिफ्ट

वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को कुछ अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो उनके लिए बहुत से ऑप्शन बाजारों में है. मार्केट में 50 से लेकर 10000 रुपये तक के गिफ्ट वैलेंटाइन डे के मौके पर बिक रहे हैं. गिफ्ट शॉप के ओनर अंकित बरडिया ने बताया आजकल लोग यूजफुल गिफ्ट दे रहे हैं. इसके साथ ही गिफ्ट हैम्पर का भी डिमांड है. इसके अलावा शो पीस, टेडीबियर, कोटेशन मग, फोटो फ्रेम, कोलाज बिक रहे हैं.

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए भी केक के ऑर्डर

मौजूदा दौर में हर खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए केक का इस्तेमाल जरूर होता है. इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर भी कपल्स अपनी खुशी के इस हसीन पल को केक काट कर सेलिब्रेट करने की तैयारी में है. बाजारों में हार्ट शेप से लेकर लव मैसेज वाले केक की बिक्री हो रही है. लोग पर्सनल मैसेज के केक भी आर्डर कर रहे हैं.