कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आयुष सिंह/ बांकीमोंगरा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने 1 मार्च को छतीसगढ़ विधानसभा में अपनी सरकार का तीसरा आम बजट पेश किया. बजट में उन्होंने कोरबा जिले को भी कई सौगातें दी मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के बजट में आने वाले वित्तीय वर्ष में कोरबा के बांकीमोंगरा में नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी.
विधायक पुरीषोत्तम कंवर के अथक प्रयास से अब उसे स्वीकृति मिल गई है. जिससे अब इस निर्माण को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. जिसका आदेश 15 सितंबर को मंत्रालय से आदेशित किया जा चुका है. बांकीमोंगरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय के आदेश जारी होने से क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक रहे बोधराम कंवर का सपना था कि बांकीमोंगरा में शासकीय महाविधायले खोला जाना चाहिए उनके द्वारा प्रयास भी किया गया था लेकिन पिता के सपने को उनके पुत्र वर्तमान कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने पूरा किया है. जिससे क्षेत्र के लोग विधायक श्री कंवर को धन्यवाद ज्ञापित करता है.
बतादें की बांकीमोंगरा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों की उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए महाविद्यालय खोलने की बरसों पुरानी मांग मुख्यमंत्री बजट में पुरी कर दी और उसे अब चिन्हांकित जगह की स्वीकृति भी मिल जाने से अब बांकीमोंगरा में नया महाविद्यालय खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए कटघोरा या कोरबा तक दौड़ना नहीं पड़ेगा. इधर नये महाविद्यालय बनने की खबर सुनते ही बांकीमोंगरा में खुशी के महौल के साथ लोगों की चेहरे पे हर जगह मुस्कान नजर आ रही है.