लोको पायलट की सूझबूझ आयी काम,आत्महत्या करने वाले युवक को सुरक्षित बचाया गया


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़):- माल गाड़ी के नीचे आकर जान देने की कोशिश करने वाले युवक को आखिरकार लोको पायलट,व उसके सहायक की समझाईस से बचा लिया गया।
दरसअल जुनाडीह गेवरा से कोयला लेकर कोरबा स्टेशन जा रही मालगाड़ी रेड सिग्नल के कारण सर्वमंगला रोड सिग्नल पर खड़ी हुई थी। इतने में नशे में धुत्त एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से ट्रेन के पहिये के नीचे आकर लेट गया व ट्रेन चालू होने का इंतजार करने लगा।इसी बीच ट्रेन चालक की नज़र उस युवक ओर पड़ी लोको पायलट संतोष पंडित व विजय राय ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए इसकी जानकारी रेलवे पुलिस व कोतवाली पुलिस को दी। साथ ही पुलिस के आते तक उस युवक को अपनी बातों में उलझा कर मनाने की भी कोशिश की।युवक की माने तो वह अपने घर मे होने वाले लड़ाई झगड़े से काफ़ी परेशान है।यही वजह थी कि वह आत्महत्या करने ट्रेन ने नीचे लेटा हुआ है। आत्महत्या करने का निर्णय ले चुके उक्त युवक द्वारा ट्रेक पर लेट कर जान देने की जिद्द जारी रही।
इस बीच कोतवाली से आये आरक्षक दिलावर सिंह ने युवक को ट्रैक से खींचकर बाहर निकाला। तब जाकर लोगो ने राहत की साँस ली।


गौरतलब है कि युवक द्वारा किये गए इस तांडव की वजह से मालगाड़ी ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद 10 से 15 मिनट तक खड़ी रही।
बहरहाल उस युवक की पहचान पुरानी बस्ती निवासी सोनू साहू के रूप की गयी, जिसे कोतवाली पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।