कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय / कोरबा:- कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। ऐसे में लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। सभी जरूरत मंदो को राशन प्राप्त हो सके इसकी कवायद की जा रही है।शासन द्वारा बी.पी.एल कार्ड धारकों को मुफ्त में दो माह का राशन दिया जा रहा है। वही ए.पी.एल कार्ड धारकों को पूर्व तय मूल्यों के अनुरूप ही दो माह का राशन एक साथ दिया जा रहा है।राशन आबंटन के दौरान सोशल डिसस्टेन्स का पालन कराया जा रहा है। लाईन में खड़े लोगो के मध्य लगभग एक से डेढ़ मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए गोल घेरा बनाया गया है, ताकि लोगो के मध्य सुरक्षित अंतर रह सके। यही नही भीड़ भाड़ पर काबू बनाये व संयम बरतने को लेकर स्थानीय पार्षद भी मौके पर मौजूद है।सभी शासकीय राशन वितरण दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है।ऐसे में सभी जरूरतमंद राशन आसानी से प्राप्त कर सकते है।