लॉक डाउन 2.0 : भारत में 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की,दूसरे लाँँक डाउन में 19 के लिए बढ़ाया गया। सब कुछ वैसा ही रहेगा जैसा पहले था….

नई दिल्ली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) डेक्स :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में आज लॉक डाउन के 21वे दिन देश को संबोधित किया। दूसरे लाँक डाउन  में 19 के लिए बढ़ाया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कोरोना से लड़ाई में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। मैं जानता हूँ आप सबको कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लॉक डाउन से आने-जाने, खाने-पीने में कितनी दिक्कतें हुई। देश के अलग-अलग हिस्सों में त्यौहार का समय है। लोगों ने अनुशासित सिपाही की तरह कर्तव्य निभाया। लॉक डाउन के बंधन में लोग सादगी से त्यौहार मना रहे हैं। दूसरे देशों के मुकाबले भारत ने संक्रमण को रोकने की कोशिश की। आज कोरोना वैश्विक महामारी बन गया है हमने वक्त रहते 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की। बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला है। हमें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी लेकिन भारतवासियों की जिंदगियों के सामने यह कुछ भी नहीं है। नुकसान कैसे कम हो इसके लिए कई राज्यों से चर्चा की गई। सब का सुझाव यही था कि लॉक डालना कर बढ़ाया जाए जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि 3 मई तक भारत में लॉक डालने का सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। 20 अप्रैल तक हर राज्य और जिले हर कस्बे को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा। जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे जो अपने यहां हॉटस्पॉट्स नहीं बनने देंगे। उनके लिए 20 तारीख के बाद कुछ छूट दी जाएगी। इसलिए ना खुद लापरवाही करनी है और ना ही किसी और को लापरवाही करने देना है। कल सरकार के तरफ से नियम और शर्तों के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। गाइडलाइन में किसानों का बहुत अधिक ध्यान रखा गया है प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मेरी प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है।