लिखित आश्वासन पर माने युंका नेता आकाश शर्मा, 15 दिनों के आश्वासन पर कल होने वाला किया चक्काजाम स्थगित कल से शहर की सडको को मरम्मत करेगा PWD

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना (कटघोरा ) :- युवक कांग्रेस द्वारा 24 फरवरी को कटघोरा में जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर किये जाने वाले चक्काजाम पर आज त्रिपक्षीय वार्ता में कटघोरा तहसीलदार रोहित सिंह तथा PWD अधिकारियों की उपस्थिति मे युवक कांग्रेस ने 15 दिन की चेतावनी देकर चक्काजाम को स्थगित किया….

कोरबा जिले में कटघोरा नगर से लेकर पाली व छुरी की सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। जिसे लेकर जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा व कटघोरा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा 24 फरवरी को जयस्तंभ चौक पर चक्काजाम की चेतावनी दी थी। जिसे लेकर आज कटघोरा तहसील कार्यालय के सभागार में युवक कांग्रेस , ब्लॉक कांग्रेस तथा जिला युवक कांग्रेस तथा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर 24 फरवरी को दिए गए चक्काजाम की चेतावनी को लेकर आज त्रिपक्षीय वार्ता में तहसीलदार रोहित सिंह तथा PWD के SDO रहमान ने आश्वासन दिया है कि एक माह के अंदर सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। तथा कल से ही गड्ढों को बराबर किये जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा तथा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अशरफ मेमन , राज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि, कटघोरा ने बताया कि 15 दिनों के लिखित आश्वासन पर कांग्रेस पार्टी ने अपना चक्काजाम कार्यक्रम रद्द कर दिया है। तथा सब्जी व्यापारियों को यथास्थान बाजार में सुव्यवस्थित तरीके से बैठाने को लेकर सब्जी व्यापारियों की लंबे समय से मांग थी। तथा इसे लेकर आज सब्जी व्यपारियों की बैठक तहसीलदार व PWD के अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी कटघोरा के साथ रखी गई। जिसमें सब्जी व्यापारियों की मांग जो सब्जी व्यापारी सड़क पर दुकान लगा रहे, उनको बाजार के अंदर जगह देकर सुव्यवस्थित तरीके से दुकान संचालित करने के लिए तहसीलदार रोहित सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा इंजीनयर को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में बाजार को सुव्यस्थित ढंग से संचालित किया जाय। इस बैठक में तहसीलदार रोहित सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी. एल. सिंह, जिला युवक कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष अशरफ मेमन, राजीव लखनपाल, राज जायसवाल, रविन्द्र मोहन बघेल, नगर पालिका के इंजीनिअर, सब्जी व्यापारी संघ इस बैठक में उपस्थित रहे।