रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंबे समय बाद 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. यहां वे राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त भूमिहारों को देंगे. इसके साथ ही सेवाग्राम आश्रम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की भी स्थापना के लिए भी भूमिपूजन करेंगे. चूंकि सांसद राहुल गांधी का लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ दौरा है. जिसमें प्रदेशभर से कांग्रेस नेताओं समेत आम लोगों के भी साइंस कॉलेज मैदान में आने की संभावना है. ऐसे में शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं वीआईपी और सामान्य वाहन चालकों के बीच शुभम सुचारू व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस द्वारा रूट मैप तैयार किया गया है. जिसके तहत कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वीवीआईपी, वीआईपी और सामान्य नागरिकों के वाहन के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है.
एक हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के रायपुर आगमन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था को तीन भागों में बांटा गया है. एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान, साइंस कॉलेज मैदान से प्रदर्शनी स्थल और प्रदर्शनी स्थल से एयरपोर्ट तक. वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल को बनाया गया है. इसके साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था में एक आईजी, एक डीआईजी, 8 एसपी, 13 एएसपी और 16 डीएसपी स्तर के अधिकारियों समेत 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं यातायात सुगम और सरल हो. इसके लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलों से यातायात पुलिस के 350 अधिकारी और जवानों को बुलाकर तैनात किया जाएगा।
इस तरह होगी पार्किंग की व्यवस्था
बलोदाबाजार, महासमुंद-सरायपाली-बसना, धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध चौक होते हुए मोवा बाजार चौक जाएंगे. इसके बाद यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो और यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे.
दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित स्थल पर पहुंचेंगे. यहां एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे. जिसके बाद वे पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा अधिकारी कर्मचारी और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग साइंस कॉलेज ग्राउंड गोरे हॉस्टल पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।