रायपुर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय मासूम की मौत


रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़):-राज
धानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 10 साल के बच्चे की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आकर हो गई. परिवार में एक तरफ ईद की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन दूसरी तरफ ये मातम वाली खबर आई. बच्चे की मौत से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई.

दरअसल 10 साल का जैद सुबह सेहरी के बाद छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी पतंग करीब से गुजर रहे तारों में फंस गई. जैद लोहे के पाइप से पतंग को तार से छुड़ाने की कोशिश कर रहा था कि अचानक हाईटेंशन तार के करंट का तेज झटका उसे लगा. इससे वो बुरी तरह झुलस गया. उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन जांच में उसे मृत घोषित कर दिया गया. शाम के वक्त शहर के बैरन बाजार स्थित कब्रिस्तान में उसे दफनाया गया.

ईद के दो दिन पहले छिन गई घर की खुशियां

पूरा परिवार ईद की तैयारियों में जुटा हुआ था. इसी दौरान सुबह जैद के साथ हुए हादसे ने सबको झकझोर दिया है. पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. 10 साल का जैद 6 साल की उम्र से रोजा रखता था. जैद अपने घर का मंझला बच्चा था. सुबह सेहरी के बाद नमाज पढ़कर जैद छत पर पतंग उड़ाने गया था. किसे पता था कि जैद की वो आखिरी नमाज होगी.

बलौदाबाजार में भी हाईवा की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे की मौत

बलौदाबाजार जिले के खैन्दा गांव में पिछले महीने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था. हादसे में एक 10 साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई थी. तेज रफ्तार हाईवा ने साइकिल से जा रहे बच्चे को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. दुर्घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर फरार हो गया था.