![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/Screenshot_2020-09-16-08-19-46-929_com.android.chrome-01.jpeg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : भारतीय रेलवे ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ के तहत स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है. 16 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित इस ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ में दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के सभी स्टेशनों और गाड़ियों में हर दिन की थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता पखवाड़े के आठवें दिन ‘स्वच्छ आवास परिसर’ की थीम पर रायपुर मंडल के रेलवे आवासीय परिसरों में सबसे पहले जागरूकता शपथ ली गई, इसके बाद कॉलोनियों, रायपुर स्टेशन के आसपास गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया.
![Swachhta Pakhwada was conducted residential area of Raipur railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-railway-dry-cg10001_24092020080833_2409f_1600915113_157.jpg)
आवासीय परिसर किए गए साफ
फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रेलवे कॉलोनियों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. रेलवे कर्मचारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान करके परिसर के आसपास साफ-सफाई की. आवासीय परिसरों में स्थित टॉयलेट की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया और कॉलोनियों से वेस्टेज के रूप में निकलने वाले पानी के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया गया. नालियों को साफ किया गया, ताकि गंदा पानी आसानी से निकल जाए.
![Swachhta Pakhwada was conducted residential area of Raipur railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-railway-dry-cg10001_24092020080833_2409f_1600915113_807.jpg)
स्टेशन की हुई सफाई
आवासीय परिसर को स्वच्छ बनाने और इसे प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. उन्हें समझाया गया कि प्लास्टिक बहुत ही हानिकारक कचरा है, जिसे प्राकृतिक रूप से नष्ट नहीं किया जा सकता. लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की गई.
स्टेशनों पर भी किया गया था पौधरोपण
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंडल के प्रमुख स्टेशन रायपुर, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा, नेवरा के रिटायरिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, रनिंग रूम, विश्राम गृह, टॉयलेट, बाथरूम, स्टेशन परिसर की साफ-सफाई की गई थी. दुर्ग स्टेशन परिसर में हरियाली को लेकर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य निरीक्षक के अन्य कर्मचारियों की ओर से पौधरोपण भी किया गया.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)