रायपुर में नए आदेश के साथ बाजार अनलॉक , बाजार खुलते ही लोगों की उमड़ी भीड़ , सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): शहर में पिछले 38 दिनों से लॉकडाउन था. ऐसे में इसका असर देखने को मिला. लॉकडाउन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बेहद कम हुए हैं. 38 दिनों बाद सोमवार से बाजार अनलॉक हुए हैं. वहीं कुछ शर्तों और छूट के साथ बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है. इतने दिनों बाद बाजार खुले की वजह से लोगों की भीड़ देखने को मिली. ऐसे में एक बार फिर से संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. पहले दिन ही लोगों की भीड़ इस तरह बाजारों में निकली की कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य चीजों का ध्यान नहीं रखा गया.

सड़को पर दिखी लोगों की भीड़

जिला प्रशासन ने बड़े बाजारों को खोलने की अनुमति दी है. ऐसे में राइट और लेफ्ट का फार्मूला अपनाकर दुकान खोली जा रही है. बाजार के राइट साइड की दुकानें 3 दिन खुलेंगे और बाजार के लेफ्ट साइड की दुकानें अगले 3 दिन खोली जाएगी. इसके अलावा रविवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है.

कारोबार में नुकसान

मिडिया ने बाजार खुलने के बाद लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि इतने दिनों तक दुकान बंद रहने की वजह से उनका व्यापार बेहद प्रभावित हुआ है. ऐसे में सभी चीजें पटरी पर आने पर समय लगेगा. सड़क पर दुकान लगाकर बैग बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से लॉकडाउन था. ऐसे में उनका पूरा व्यापार प्रभावित हो गया है. अभी न ही कोई स्कूल खुल रही है और न ही कोई बैग खरीदने आ रहा है. ऐसे में कुछ बताने लायक स्थिति नहीं है. बड़ी मुश्किल से परिवार चलाना पड़ रहा है.

कपड़ा व्यवसायी परेशान

कपड़ा व्यापारियों ने बताया कि सुबह से दुकान खुली है. केवल एक ही ग्राहक पहुंचा है. इस पूरे लॉकडाउन के दौरान पूरा व्यापार प्रभावित हुआ है. लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कई दुकानों में नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग पालन

बाजार में खुली कई दुकानों में ग्राहकों की भीड़ इतनी देखी गई कि कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई. न ही दुकानदारों ने लोगों को तय दूरी में खड़े करने के लिए व्यवस्था की. ऐसे में ग्राहक के साथ दुकानदार भी संक्रमण के खतरे को बुलावा दे रहे हैं.

पार्क और ग्राउंड में लोगों की भीड़

जिला प्रशासन ने 31 मई तक आंशिक छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ा दिया है. ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर लोगों के घूमने और आने-जाने पर पाबंदी है. लेकिन लोगों की बेपरवाही इतनी है कि लोग पार्क में घूमने जा रहे हैं. मैदान में बच्चे क्रिकेट खेलने भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों की ये लापरवाही साफ तौर पर जाहिर हो रही है.

लोगों को दी जा रही समझाइश

रायपुर एडिशनल एसपी लखन पाटिल ने बताया कि इस लॉकडाउन में आंशिक छूट दी गई है. ऐसे में लोगों का आवागमन बढ़ा है. लेकिन लोगों से भी पूछताछ जारी है. बेवजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. एएसपी ने बताया कि जो लोग बेवजह घूम रहे हैं या गार्डन और पार्क में जा रहे हैं, उन्हें भी समझाएं दी जा रही है.