रायपुर में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी, राज्य स्तर पर रिकवरी रेट में सुधार ..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 14,893 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 236 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.14,434 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,19,068 पहुंच गई है. राज्य में सोमवार को कोरोना से 216 मरीजों की मौत हुई थी वहीं मंगलवार 236 मरीजों ने दम तोड़ दिया.इस बीच रायपुर में बाकी दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण के नए केस में कमी हुई है. एक हफ्ते पहले रायधानी रायपुर में प्रतिदिन 2 हजार से 3 हजार तक नए कोरोना मरीज मिल रहे थे, लेकिन अब ये संख्या 15 सौ तक पहुंच गई है.

रायपुर की स्थिति में हो रहा सुधार

राजधानी रायपुर में 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 40 दिनों में 2 लाख 3 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. इसमें 78 हजार 20 लोग कोरना से संक्रमित पाए गए हैं. यानि जांच करवाने वाले प्रति 100 में 38 में कोरोना का संक्रमण मिला. अब इस संख्या में कमी आई है और हर 100 में से 24 लोग संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं रिकवरी रेट के मोर्चे पर राज्य के लिए राहत की खबर है. 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 14 अप्रैल को जहां 2529 मरीज रिकवर हुए वहीं 20 अप्रैल को राज्य में कुल 15830 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं.


बीते एक सप्ताह के आंकड़े

डेटनए मरीजडेथरिकवर मरीज
14 अप्रैल14,250732,529
15 अप्रैल15,2561059,643
16 अप्रैल14,91213811,807
17 अप्रैल16,0831389,079
18 अप्रैल12,34517014,075
19 अप्रैल13,83416511,815
20 अप्रैल15,62518115,830
टोटल10,230597074,778

अब तक 14 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच कुल 74 हजार 778 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.

बीते एक सप्ताह के आंकड़े

डेटनए मरीजडेथरिकवर मरीज
21 अप्रैल14,51918316,188
22 अप्रैल16,75019715,051
23 अप्रैल17,39721914,284
24 अप्रैल16,73120313,348
25 अप्रैल12,66619011,223
26 अप्रैल15,08421514,977
27 अप्रैल14,89323614,434
टोटल10,8040144399,505

वहीं 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डाले तो कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. 21 अप्रैल को जहां कोरोना से 183 लोगों की मौत हुई थी. तो वहीं 27 अप्रैल को कुल 236 लोग कोरोना से जंग हार गए.

सुधर रहे रायपुर के हालात

राजधानी रायपुर में कोरोना के नए मरीजों की बात की जाए तो यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. 23 अप्रैल को जहां कोरोना के 3215 मरीज रायपुर में मिले थे वहीं 27 अप्रैल को रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1456 रही. 26 अप्रैल को छोड़कर बांकी सभी दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई है

रायपुर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या और कोरोना से मौतों का आंकड़ा

डेटनए मरीजडेथ
23 अप्रैल3,21557
24 अप्रैल2,13846
25 अप्रैल1,63944
26 अप्रैल1,39462
27 अप्रैल1,45654

रायपुर का कोरोना ग्राफ

रायपुर में अबतक टेस्ट7.62 लाख
RTPCR2.52 लाख
एंटीजन4.25 लाख
ट्रूनॉट84 हजार

इन आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि रायपुर में स्थिति पहले से थोड़ी सुधरी जरूर है. लेकिन राज्य स्तर पर अब भी हालात चिंताजनक हैं