रायपुर : बढ़ी गर्मी लेकिन आगामी दिनों में 4-5 डिग्री तक गिर सकता है पारा..

रायपुर सेंट्रल छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ में कई जिलों में ठंड न के बराबर हो गई है. तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण जनवरी महीने में ही मार्च महीने का अहसास होने लगा है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. दिन में उमस और गर्मी का अहसास होने लगा है.

राजधानी रायपुर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 31°C बताया जा रहा है. मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है. 15 जनवरी को मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवा आने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है.



न्यूनतम तापमान में नहीं होगा ज्यादा बदलाव

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसके कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में हल्के बादल रहने की संभावना भी है. इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर31°C18°C
बिलासपुर31°C17°C
दुर्ग31°C18°C
अंबिकापुर26°C12°C
कोरबा31°C16°C
बस्तर31°C16°C
रायगढ़31°C17°C
बलौदाबाजार31°C18°C
राजनांदगांव31°C18°C
जशपुर26°C12°C
धमतरी31°C17°C
महासमुंद31°C18°C