रायपुर : पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रदेश के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार..

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :  छत्तीसगढ़ विधानसभा में पत्रकार सुरक्षा विधेयक प्रस्तुत होने के साथ पारित हो गया। इस तरह की व्यवस्था करने वाला छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य बन गया है। कोरबा जिले सहित सभी संभाग के पत्रकारों ने विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट की और उनका आभार जताया।

जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने पत्रकार सुरक्षा विधेयक को शामिल किया था जिसे विधानसभा चुनाव से पहले प्रस्तुत करने के साथ पारित कर दिया। इससे पहले छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश आफताब आलम की अध्यक्षता में एक प्रारूप कमेटी बनाई गई थी जिसमें कई सलाहकार रखे गए थे। इसके रिपोर्ट के आधार पर आगे काम किया गया। बताया गया की पत्रकार सुरक्षा विधेयक में कई बिंदु शामिल किए गए हैं। शहर से लेकर गांव और अधिमान्यता प्राप्त एवं सामान्य पत्रकार भी इसके दायरे में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबंधित विषय पर पत्रकारों को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा के दौरान प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक और ग्रैंड एशियन न्यूज़ के संपादक कमलेश यादव पत्रकार गृह निर्माण सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल और वरिष्ठ पत्रकार राज्श्री गुप्ते ने पत्रकारों के हिट में किए जा रहे कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी और विश्वास जताया कि आगे भी पत्रकारों के हित में ऐसे कार्य होते रहेंगे।

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में छेदीलाल अग्रवाल, मनोज शर्मा मनोज ठाकुर, देवेंद्र गुप्ता, दादू मनहर, कृष्णा राठौर , धीरज दुबे राजेंद्र मेहता गयानाथ मौर्य वैभव शर्मा शशिकांत डिक्सेना व राजू चन्द्र अन्य शामिल थे ।