रायपुर: टिकट कैंसिल करा रहे यात्री, 26 लाख रुपए हुवे रिफंड.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : कोरोना की भयावह स्थिति के कारण लोग अब ट्रेनों में सफर करने से परहेज कर रहे हैं. लगातार लोग अपनी यात्राएं भी कैंसिल कर रहे हैं. रेलवे में इस दौरान यात्रियों ने जमकर ट्रेनों का रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराया है. रेलवे के मुताबिक पिछले 5 दिनों में रेलवे के रिजर्वेशन टिकट काउंटर से यात्रियों को 26 लाख 22 हजार 820 रुपए वापस करने का आंकड़ा सामने आया है. जबकि ई-टिकट कैंसिलेशन का हिसाब अलग है.

People are cancelling reservation from Raipur Railway due to corona

रायपुर आरक्षण केंद्र

अप्रैल के महीने में ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक शादी होते हैं. जून-जुलाई तक यात्रियों की आवाजाही का काफी दबाव होता है. कोरोना महामारी की वजह से रायपुर स्टेशन समेत आसपास के जिलों के स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से कम हुई है. रेल विभाग के अफसरों का कहना है कि अप्रैल महीने में कभी भी इतनी संख्या में टिकट कैंसिल नहीं हुई है. जिन लोगों ने दो महीने पहले से रिजर्वेशन टिकट करा रखे थे वह इन टिकटों को कैंसिल कर रहे हैं.

People are cancelling reservation from Raipur Railway due to corona

रायपुर रेलवे स्टेशनअधिकांश ट्रेनें इस महीने की आखिरी तक अभी खाली है. सभी श्रेणियों में बहुत कम रिजर्वेशन हुआ है. कुछ ट्रेनें ही ऐसी है जिसका स्लीपर कोच फुल हुआ है. जबकि तीनों एसी श्रेणी के बर्थ खाली हैं. स्टेशन प्रबंधन के अनुसार रायपुर रेल मंडल की आवंटित सीटें खाली चल रही है. रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक टिकट कैंसिलेशन का आंकड़ा 2 हजार के आसपास है.

यात्रियों के कोविड टेस्ट के संबंध में दिशानिर्देश जारी

रेलयात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में राज्य के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.

जारी निर्देश

  • छत्तीसगढ़ आने वाले सभी ट्रेनों के सभी यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी.
  • रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पूर्व 72 घंटे के भीतर कराये गये कोरोन जांच टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा.
  • ऐसे यात्री जिनके पास निर्धारित समयावधि की कोरोना जांच टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी, उनकी कोविड टेस्ट जांच रेलवे स्टेशन पर की जाएगी.
  • कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें स्वास्थ्य विभाग के जारी एसओपी अनुसार संस्थागत क्वॉरेंटाइन, कोविड केयर सेन्टर, अस्पताल में रखा जाएगा.
  • रेलयात्रा में पॉजिटिव यात्री के कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए निर्धारित एसओपी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.