रायपुर: गर्मी से राहत ,बारिश की वजह से तामपान में गिरावट.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश में मार्च की गर्मी के बीच तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. पश्चिमी विक्षोभ में हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस है. न्यूनतम तापमान की बात करें, तो ये 21 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिनों तक बना रहेगा.

छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर34°C21°C
बिलासपुर34°C21°C
दुर्ग33°C21°C
अंबिकापुर33°C19°C
कोरबा35°C21°C
बस्तर35°C21°C
रायगढ़36°C22°C
बलौदाबाजार34°C21°C
राजनांदगांव33°C21°C
जशपुर33°C21°C
धमतरी32°C19°C
महासमुंद34°C22°C
बेमेतरा33°C21°C