रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में महिला ने किया सुसाइड ,जने क्या है वजह.

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : प्रदेश केसबसे बड़े सरकारी अंबेडकर अस्पताल में महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला ने वार्ड नंबर 10 के बाथरूम में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी. महिला का नाम सुनीता धीवर बताया जा रहा है. जो मंदिर हसौद इलाके की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि महिला का उसकी बेटी से विवाद हो गया था. उसे हाल ही में अंबेडकर अस्पताल (Government Ambedkar Hospital) में भर्ती कराया गया था.

बेटी से विवाद होने पर पहले खाया था जहर

कुछ दिनों पहले भी महिला का अपनी बेटी से घर में विवाद हो गया था. इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. महिला को तत्काल आरंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला सीरियस होते देख आरंग अस्पताल से महिला को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल (Mekahara Hospital) में रेफर कर दिया गया.

महिला को मिलने वाला था डिस्चार्ज

मेकाहारा अस्पताल में महिला की हालत में काफी सुधार आया था. वो डिस्चार्ज भी होने वाली थी लेकिन गुरुवार तड़के महिला ने बाथरूम के ग्रिल से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. इस बात की जानकारी तब हुई, जब दूसरी महिलाएं बाथरूम गई. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत हॉस्पिटल स्टाफ को दी. हॉस्पिटल स्टाफ ने मौदहापारा पुलिस (Maudahapara Police) को इस बारे में सूचित किया.

पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच काफी गहनता से कर रही है. प्रदेश में लगातार सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अक्सर लोग पारिवारिक विवाद के चलते अवसाद का शिकार हो जाते हैं और सुसाइड करने की कोशिश करते हैं.