रायपुर : एयर फोर्स के विमान से रायपुर पहुची जीवन रक्षक दवाएं

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़): एयर फोर्स का एक विमान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज पहुंचा. इस विमान में जीवनरक्षक दवाईयां थीं. इन दवाईयों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगवाया गया था. एयरपोर्ट्स से इन दवाईयों को उनके बताए पते पर रवाना किया गया. एयर फोर्स से दवाईयों को भेजे जाने की जानकारी एयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने दी.

Life-saving medicines reach Raipur by Air Force aircraft in raipur airport

एयर क्राफ्ट में रखी दवाईयां

लगातार मंगवाई जा रही दवाईयां और अन्य संसाधन

कोरोना काल में लगातार प्रदेश में स्वास्थ्य से संबंधित दवाईयां और अन्य जरूरी एक्यूपमेंट और संसाधन लगातार मंगवाए जा रहे हैं. यह सामान जल्द से जल्द पहुंच सके, उसके लिए हवाई मार्ग का सहारा लिया जा रहा है. इतना ही नहीं इन दवाईयों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए एयर फोर्स भी अपना पूरा सहयोग दे रहा है. इसी कड़ी में एयरफोर्स के विमान ने दवाईयों को आज रायपुर पहुंचाया, ताकि ये लाइफ सेविंग ड्रग्स जल्द से जल्द जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा सके और उसका बेहतर लाभ मिल सके.

Life-saving medicines reach Raipur by Air Force aircraft in raipur airport

जीवन रक्षक दवाइयां