रायपुर: राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष पर राजधानी वासियों को मिलेंगे कई सौगातें..

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने शहर में चल रहे विकासकार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने अधिकारियों को अक्टूबर अंत तक सारी योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को कई जन उपयोगी योजनाओं की सौगात दी जाएगी.

minister shiv dahria said on the state foundation day people will get many new schemes

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें

बूढ़ातालाब का किया निरीक्षण

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि शहर का सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब संकट में था, लेकिन स्मार्ट सिटी और नगर निगम रायपुर द्वारा मिलकर इसे भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.यह आने वाले दिनों में शहर को नई पहचान देने वाला तलाब बनेगा और प्रदेश भर में बूढ़ा तालाब एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बूढ़ा तालाब को नया कलेवर देने आकर्षक फव्वारे, पाथवे, बोटिंग, बच्चों के लिए प्ले जोन और सघन वृक्षारोपण के जरिए प्रकृति संरक्षण हेतु योजनाएं बनाई गई है. जो विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हमारी धरोहर तालाबों को संरक्षित और संवर्धित करने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही तालाब में किसी प्रकार से दूषित जल और ठोस अपशिष्ट प्रभावित ना हो, इसके लिए तालाबों में जाने वाली नालियों से पानी शुद्धिकरण के पश्चात ही तालाबों में डाला जाएगा और इसके लिए एसटीपी के कार्य में तेजी लाई जा रही है.