
रायगढ़ (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : जिला महिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के नेतृत्व में हाथरस कांड को लेकर कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया और बीजेपी से देश बचाओं के नारे लगाए गए.

हाथरस कांड के बाद कांग्रेस हुई हमलावरहाथरस कांड को लेकर कैंडल मार्च
देश के जिन राज्यों में अपराध का ग्राफ बढ़ा है, वहां विपक्ष अपनी मजबूत भूमिका में नजर आ रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में निरंतर बढ़ते दुष्कर्म के विरोध में तमनार के बेटी बचाओ चौक में जिला महिला कोंग्रेस के नेतृत्व में योगी, मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए बस स्टैंड से बरभाठा चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया और पीड़ित के लिए न्याय की मांग की गई.
‘देश की महिलाएं असुरक्षित’
जिला महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि देश की महिलाएं खुद को इस तरह की घटनाओं की वजह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं. जिसके लिए प्रशासन और सरकार को ध्यान देना चाहिए. कैंडल मार्च में कांग्रेस के सभी स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत के विरोध में राजनांदगांव में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं की जय-जयकार करते नजर आए और पीड़िता को न्याय दिलाने का मुद्दा पीछे रह गया.
केंद्र सरकार के कृषि कानून और हाथरस की घटना के विरोध में बालोद जिला युवा कांग्रेस ने दल्ली राजहरा में प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली. युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गुप्ता चौक से जैन भवन चौक तक मशाल रैली निकाली गई.