राधा कृष्ण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का छठवां दिन महाराज नागेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी जी के द्वारा कृष्ण लीला का रस पान कराया

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़ )विनोद उपाध्याय :-दीपका राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है जो कि 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक जांजगीर के भैसमुड़ी से पंडित नागेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी द्वारा प्रवचन कर श्रीमद भगवान कथा का रस पान कराया जा रहा है कथा में भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं का वर्णन करते हुए आचार्य जी के द्वारा श्रद्धालुओं को भाव पूर्वक अपने मुखाग्र से कथा के छठवें दीन रसपान कराया जिसमे बताया गया भगवान श्री कृष्ण जी की 16 हजार एक सौ आठ पट रानियों के साथ विवाह कर भगवान उनके साथ रहते हुए संसार में एक मकड़ी की भांति माया जाल फैलाना उस माया जाल के सरोवर में कमल की रहना और सांसारिक मनुष्य की भांति व्यवहार करना उनके पुत्र के साथ रहकर द्वारिकापुरी में सूर्य यज्ञ कराना हस्तिनापुर में युधिष्ठिर के साथ रहकर द्वारकापुरी में कीर्ति को फैलाना फिर द्वारिकापुरी में रहकर भगवान के अनन्य भक्त सुदामा जी को समृद्ध से पूर्ण करते हुए साधु संतों की महिमा का गुणगान करना भक्तों के छठवें दिन के प्रवचन कर कृतार्थ किए आयोजक स्वर्गीय विनय सिंह के स्मृति में कथा आयोजन किया जा रहा है जिसमे यजमान ज्ञान रतन सिंह व श्रीमती सगुना सिंह, दिनेश सिंह, श्रीमती काजल सिंह सहित श्रोताओं में ढोलाराम, तीरथ राम ,पुन बाई एवं बड़ी संख्या में कॉलोनी वासियों द्वारा कथा श्रवण किया जा रहा है ।।