राज्य कर्मचारी संघ का चौथा त्रिवार्षिक जिला अधिवेशन कटघोरा में संपन्न, एस. एन. शिव चुने गए नए अध्यक्ष तथा अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर पत्रकारों से की चर्चा

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) चंद्रकांत डिक्सेना / कटघोरा :- तमाम तरह के दावे और वादों के बाद भी सरकार ने गत चार वर्षों से कई तरह की पदोन्नति पर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई है।भारतीय मजदूर संघ समर्थित राज्य कर्मचारी संघ का चौथा त्रिवार्षिक अधिवेशन का आयोजन आज स्थानीय मुरली होटल में किया गया. अधिवेशन में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग खंडों से शासकीय कर्मचारी पहुंचे हुए थे. इनमे प्रथम श्रेणी से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल थे.
अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य संघ का संगठनात्मक चुनाव भी था जो की शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इससे पहले कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया तथा इसके पश्चात पत्रकारों से चर्चा भी की. पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों पर भी शासन का ध्यानाकर्षण किया। इस बारे में राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी ने चर्चा करते हुए बताया की शासकीय कर्मचारी आज विभिन्न तरह की परेशानियों से गुजर रहे है. जिनमे प्रमुख चार स्तरीय समयमान वेतन पर अभी तक राज्य सरकार निर्णय नहीं ले सकी है जिस वजह से उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही पदोन्नति का ज्वलंत मसला भी उनके सामने है. तमाम तरह के दावे और वादों के बाद भी सरकार ने गत चार वर्षों से कई तरह की पदोन्नति पर प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई है. जिसमे व्याख्याता से प्राचार्य व हेडमास्टर की पदोन्नति रुकी हुई है.


इस मौके पर छग पेंशन फेडरेशन के प्रदेशप्रमुख श्री नामदेव ने भी पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया की आज जितनी विसंगति वेतनों में है उससे ज्यादा विसंगति पेंशन में भी है. पेंशनधारी अपनी ही राशि पाने भटक रहे है।
राज्य कर्मचारी संघ के आज जिला अधिवेशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें एस.एन.शिव (व्याख्याता,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा) को अध्यक्ष चुना गया।आज के जिला अधिवेशन में वीरेंद्र नामदेव (महामंत्री,रायपुर),धरम लहरे (प्रदेश सचिब राज्य कर्मचारी संघ रायपुर), अरुण तिवारी, पूरण सिंह पटेल, अस्वनी चेलक, रायपुर से उपस्थित रहे ।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के साथ साथ,सचिव राम नारायण प्रधान (व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी), कोषाध्यक्ष अनूप कुमार कौशिक (व्याख्याता,) तथा मनोनयन प्रांतीय पदाधिकारी वीरेन्द्र नामदेव, पदाधिकारी चुने गए ।कार्यक्रम में दिनेश हाकरे, भारद्वाज , गौरीशंकर जायसवाल, चन्द्रकिरण, का भी अथक सहयोग रहा । नव नियुक्त जिलाध्यक्ष एस. एन. शिव ने पत्रकारों को कहा कि कर्मचारी हित मे सदैव कार्य करूँगा एवं संघ के विरुद्ध कार्य नही करूँगा । पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति एवम तबादला की समस्या पर नियमानुसार कार्य किया जवेगा ।