राजनांदगांव (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- शहर के बसंतपुर चौक के पास स्थित निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की बिल्डिंग की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई. वहीं एक पुरुष मजदूर भी गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम छत के मलबे को हटाने में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक बिना इंजीनियर की देखरेख के निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा था. इसके कारण निर्माण में लापरवाही हुई और छत गिर पड़ी.
निर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम की छत गिरीनिर्माणाधीन तुलसी नर्सिंग होम के निर्माण कार्य में तकरीबन मौके पर 15 मजदूर कार्यरत थे. इस बीच अचानक निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से काम कर रहे 2 मजदूर दब गए. वहीं तकरीबन छह मजदूर छत गिरने के बाद जैसे-तैसे खुद को सुरक्षित बाहर निकाल पाए. नगर निगम की रेस्क्यू टीम तीन जेसीबी सहित मौके पर पहुंची है. तकरीबन 2 घंटे रेस्क्यू करने के बाद दो मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया. इसमें एक महिला मजदूर जंगलेश्वर की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर कमल सिन्हा गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
तुलसी नर्सिंग होम की छत गिरी