राजनांदगांव: रेलवे ट्रैक पर मिला बाघ का शव, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

राजनांदगांव (सेंट्रल छत्तीसगढ़): महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर इलाके में दर्रेकसा गांव के पास लगे रेलवे ट्रैक में ट्रेन से कटकर एक बाघ की मौत हो गई. मौके पर बाघ का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की खबर लगते ही वन विभाग की स्पेशल टीम राजनांदगांव पहुंची.

दर्रेकासा गांव के पास बॉर्डर इलाके में सोमवार देर शाम बाघ का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. रेलवे ट्रैक के किनारे बाघ का शव देखकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है. गांववालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंची है. वन विभाग को मौके से बाघ के कटे हुए पूंछ और पैर बरामद हुआ है. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूंछ और पैर कटने से बाघ की तड़प-तड़प कर मौत हो गई है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में डीएफओ गोरखनाथ का कहना है कि मामले की खबर लगते ही मौके पर स्पेशल टीम रवाना कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.