राइस मिल में चावल के बदले कर रहे थे रेत का भंडारण ,मिल सील

बलरामपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):-जिले के रामानुजगंज में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. यहां पर ग्राम पंचायत पुरानडीह में संचालित राइस मिल में चावल की जगह तस्कर रेत का भंडारण कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व की टीम ने राइस मिल को सील कर दिया है.

रामानुजगंज के राइस मिल में चावल के बदले कर रहे थे रेत का भंडारण

जांच टीम के अधिकारियों ने बताया की ग्राम पंचायत पुरानडीह में संचालित मां लक्ष्मी राइस मिल में टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी और जब राइस मिल के अंदर टीम प्रवेश की तो सभी लोग वहां की तस्वीर देख कर हैरान रह गए. राइस मिल के अंदर डेढ़ सौ से 200 ट्रक रेत का भंडारण किया गया था जो 1300 घन मीटर में डंप किया गया था.

यूपी भेजने की थी तैयारी

कनहर नदी से रेत को लाया गया था और ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस रेत को यूपी भेजा जा रहा था. जांच टीम ने रेत को जब्त करते हुए राइस मिल के मुक्य गेट को सील कर दिया है. इसके अलावा कुछ दूरी पर डामर प्लांट में भी 250 घन मीटर रेत डंप मिला है, उसे भी टीम ने जब्त कर लिया है.