जगदलपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : रक्षाबंधन पर्व को बीते भले ही एक सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन शनिवार को जगदलपुर के सीआरपीएफ कैंप में जवानों के चेहरे पर उस वक्त खुशी झलकी जब स्कूली बच्चों द्वारा डाक से भेजी गई राखियां उनकी कलाई पर बंधने लगी. दरअसल यह सभी राखियां झांसी के एक स्कूल से छोटे-छोटे बच्चियों द्वारा पोस्टल आर्डर के माध्यम से बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों के लिए भेजी गई थीं. जिसके बाद सीआरपीएफ कैंप में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने सभी जवानों की कलाइयों में राखियां बांधकर उनका मुंह मीठा कराया. वहीं राखी बंधवाकर जवानों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थीं.
राखी बंधवाकर सीआरपीएफ जवानों के चेहरे पर झलकी खुशी
सीआरपीएफ जवानों के चेहरे पर झलकी खुशी
सीआरपीएफ जवान ने कहा कि नक्सल मोर्चे पर तैनाती की वजह से कई सालों तक वह घर नहीं जा पाते. कई त्योहार अपने परिवार वालों के साथ नहीं मना पाते, लेकिन वे काफी खुश हैं कि उनकी हाथों की कलाई रक्षाबंधन पर्व पर सूनी न रहे इसके लिए नन्हीं बच्चियों ने झांसी से उनके लिए राखी भेजी. राखी बांधकर वे काफी खुश हैं. उन्होंने इसके लिए नन्हीं बच्चियों और स्कूल के प्रिंसिपल का तहे दिल से धन्यवाद किया.