(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. सभी राज्यों में सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोट डाले जाएंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है जबकि उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है. गोवा विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च और मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च को समाप्त हो रहा है. चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातें-
- उम्मीदवार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे.
- पदयात्रा, रोड शो, साइकिल, बाइक रैली पर 15 जनवरी तक रोक लगाई गई.
- ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल कार्यक्रम करने पर जोर
- जीत के बाद जुलूस निकालने पर रोक रहेगी.
- रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक.
- सिर्फ पांच लोग ही डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे.
- प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन अनिवार्य.
- इस बार 18.3 करोड़ मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे
- पांच जनवरी को मतदाता सूची प्रकाशित हुई
- यूपी में 29 प्रतिशत नए मतदाता पहली बार वोट करेंगे.
- महिला वोटरों की भागीदारी बढ़ी.
- हर बूथ पर 1250 मतदाता वोट डाल सकेंगे.
- उम्मीदवार को आपराधिक रिकॉर्ड बताना होगा.
- सभी कार्यक्रमों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.
- सभी एजेंसियों का अलर्ट कर दिया गया
- ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार
- सुविधा ऐप के जरिए ऑनलाइन नामांकन होगा.
- चुनाव नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
- कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब के चुनाव कराए जाएंगे.
- Cvigil ऐप पर शिकायत दर्ज की जाएगा.
- सभी चुनावकर्मियों को कोविड टीके के दोनों डोज लगी होगी.
- हर बूथ पर मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य
- पोलिंग बूथ में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी
- पर्यवेक्षक चुनाव की निगरानी करेंगे.
- संवेदनशील बूथों की वेब कॉस्टिंग होगी.
- पोलिंग बूथ पूरी तरह सैनिटाइज होंगे.
- सभी चुनाव कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर होंगे.
- मतदान का समय एक घंटे अधिक होगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा 312 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी. जबकि 2012 में सरकार बनाने वाली समाजवादी पार्टी महज 47 सीटों पर सिमट गई. वहीं बसपा सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022
पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं, 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बना और 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं. साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 57 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 11 सीटें ही जीतने में कामयाब रही थी.
गोवा विधानसभा चुनाव 2022
2017 में 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में कांग्रेस 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. लेकिन कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख पाई. नतीजतन गोवा में बीजेपी की सरकार बन गई. बीजेपी ने साल 2017 में मात्र 13 सीटें जीती थीं.
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2022
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2017 में कांग्रेस ने 28 और बीजेपी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. कोई भी दल अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी 31 सीटों का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाया. लेकिन मणिपुर में बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही