कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-उपनगरीय क्षेत्र दर्री सहित जिले की अधिकांश सड़को का हाल बाद से बदतर हो चला है। आलम यह है कि 10 किलोमीटर तक का सफर तय करने में किसी भी वाहन से घंटे भर का समय लग जाता हैं। साथ ही लगातार 24 घंटे फर्राटे भर रहे भारी मालवाहक वाहनों का परिवहन भी बढ़ रहा है।
यही वजह थी कि बुधवार को युवा कोंग्रेसियों द्वारा दर्री बांध में धरना प्रदर्शन किया गया। चक्का जाम के दौरान मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम के बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनकी मांगों को उपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम को समाप्त करवाया गया। चक्का जाम कर रहे कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों का परिचालन पुल से हो रहा है और उसकी मरम्मत को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा,जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
गौरतलब हौ की निगम में महापौर, विधायक सहित प्रदेश में मुखिया भी कॉंग्रेस होने के बावजूद युवा कॉंग्रेसियों को यह आंदोलन करना पड़ रहा है।इससे आम जनता के मध्य पनप रहे आक्रोश को समझा जा सकता है।