युवा आदिवासी नेता और जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने अपने जन्मदिवस पर हॉस्पिटल में बांटे गरीबों को रजाई ,साल और फल,

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्ट :-छत्तीसगढ़ में सबसे कम उम्र के युवा जिला पंचायत सदस्य,मरवाही के क्षेत्र में जनमानस के दिल में छाप छोड़ने वाले युवा आदिवासी नेता जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो यूं तो हर किसी गरीब जरूरतमंद की सहायता के लिए 24 घंटे आगे रहते हैं, आए दिन किसी न किसी गरीब की सहायता के लिए वह सुर्खियों में रहते हैं, जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो अपने जन्मदिवस पर हॉस्पिटल में गरीब जरूरतमंद को रजाई ,साल, फल वितरण किया, जब जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो से हमने पूछा तो उन्होंने कहा मैं मरवाही क्षेत्र का बेटा हूं, क्षेत्र के विकास और सहयोग मे मेरी सहभागिता नहीं पूर्ण जिम्मेदारी है ,मरवाही क्षेत्र जब भी मुझे पुकारेगी मैं उसकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा,

गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो हमेशा गरीब और जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उनकी सेवा भाव और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही युवाओं और बुजुर्गों के दिल में वह बसते है, जिसकी चर्चा पूरे मरवाही क्षेत्र में जग जाहिर है,