![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-06-08-13-22-74-1024x700.jpg)
रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस 6 दिसंबर से फिर एक बार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. बता दें कि स्पेशल डीजी आरके विज के निर्देश पर अभियान चलाया जाएगा. राजधानी और आउटर के इलाकों में लोग सड़क हादसे में अपनी जान गवा रहे हैं. पुलिस का फोकस ब्लैक स्पॉट पर भी रहेगा. जिले में 9 ब्लैक स्पॉट है जहां पर अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.
यातायात पुलिस चलाएगी अभियान
राजधानी समेत जिले में फिर एक बार सड़क हादसे और ट्रैफिक नियमों को दुरुस्त करने की दिशा में पुलिस एक अभियान की शुरुआत 6 दिसंबर से करेगी. जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रॉन्ग साइड चलने वाले, तीन सवारी वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले और साथ ही जो नाबालिक दुपहिया वाहन का उपयोग कर रहे हैं सभी पर कार्रवाई की तैयारी है. प्रकरणों को न्यायालय भेजे जाने की भी तैयारी है.
जागरूकता अभियान का नहीं दिखा असर
राजधानी के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया था. बावजूद इसके ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. पुलिस रविवार को जोरदार कार्रवाई की तैयारी में हैं.
दुर्घटनाओं पर एक नजर
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)