मौसम अपडेट: अगले 04 घंटे में छत्तीसगढ़ में 23 जिले में भारी बारिश की सम्भावना..

रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department) ने प्रदेश के 23 जिलों के लिए हाई अलर्ट (weather high alert) जारी किया है. अगले 4 घंटे में छत्तीसगढ़ के 4 जिलों गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. (predicted heavy rain ) कई जिलों में आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है.

इन जिलों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान के तहत सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कवर्धा, बेमेतरा, बलौदा बाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और सुकमा में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. अगले 4 से 6 घंटे में गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका

मौसम पूर्वानुमान दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक के लिए जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.