मुल्क बंदी के दौर में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी वर्गो में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ले रहे हैं मास्क लगाने में रूचि

फ़ैशन स्टेटमेंट बना ‘मास्क’

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- देश के आवाम का बड़ा हिस्सा अब ये मान चुका है कि उसे कोरोना के साथ ही जीना है, इसलिए वे अपनी जीवन शैली में बदलाव लाने की कोशिश में जुट गए हैं । कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। इसलिए अब लोगों ने मास्क को फैशन स्टेटमेंट बना लिया है। बाजार में अब फैशनेबल और डिजाइनर मास्क खूब बिक रहे है।

बाज़ार में कहीं डिज़ाइनर मास्क तो कहीं पर्सनलाइज्ड मास्क लोग बनवा रहे हैं। इतना ही नहीं बच्चों की पसंद का भी पूरा ध्यान रखा गया है। बच्चों के लिए कार्टून वाले मास्क भी बाज़ार में उपलब्ध हो चुके हैं। इतना ही नहीं अब महिलाओं के लिए डिजानइर वाले मास्क बुटिक में बनने लगे हैं। आने वाले समय में ये मास्क उनकी ड्रेस से मिलते जुलते दिखाई देंगे।


वैसे भी लॉकडाउन 5.0 की सरकार ने घोषणा कर दी है। अब कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को शुरू किया जाएगा।

हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट….।