बेमेतरा( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा को करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों की सौगात देंगे. रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर जल जीवन मिशन के तहत बेमेतरा जिले में 798.24 लाख के 9 नलजल योजनाओं के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. बेमेतरा पंचायत के संयुक्त सभागार में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे और पीएचई (phe) विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत बेमेतरा विधानसभा में 1.11 करोड़ कe 1 कार्य, नवागढ़ विधानसभा में 2.69 करोड़ के 3 काम और साजा विधानसभा क्षेत्र में 4.29 करोड़ रुपये के 5 काम यानि कुल 9 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
हजारों परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन
बेमेतरा जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में निवास करने वाले 2 हजार 279 हजार परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया जाएगा. वर्चुअल रूप से होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक आशीष छाबडा और नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.
सीएम भूपेश बघेल हर रोज दो जिलों में करोड़ों के विकासकार्य और भूमिपूजन कर रहे हैं. पूरा कार्यक्रम वर्चुअली हो रहा है. अब तक रायपुर, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, बस्तर, बीजापुर, सरगुजा, राजनांदगांव, धमतरी को विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं.