मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान…छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- प्रदेश में लगातार बढ़ रहे माफियों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम भूपेस ने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले में रेत माफियाओं द्वारा की गई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए धमतरी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कड़े शब्दों में कहा है कि पूरे प्रदेश में चाहे वह रेत का मामला हो या अन्य किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

बता दें, धमतरी में रेत माफियों ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को एक कमरे बंधक बनाकर लाठी, डंडे और रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया था. शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर राजपुर ढाभा रेत खदान पहुंचे जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों को रेत माफिया और उनके गुर्गों ने एक कमरे बंधक बनाकर, उनपर लाठी, डंडे और रॉड से प्राणघातक हमला कर दिया. इस हमले में जिला पंचायत सदस्य और उनके कुछ साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी और आदिवासी समाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

वहीं धमतरी में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव पर रेत माफिया द्वारा जानलेवा हमला करने के विरोध में बीजेपी ने रैली निकाली. साथ ही प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार पर रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.