मुख्यमंत्री आमंत्रण कप के लिए जिले की टीम तैयार,टीम सोमवार को होगी रायपुर रवाना..



कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :-छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र 2022-23 के लिए सीनियर पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया गया। दरअसल मुख्यमंत्री आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा जिले की टीम प्लेट ग्रुप में हिस्सा ले रही है। व उर्जाधानी कोरबा का सभी मैच राजधानी रायपुर में खेला जाना है। जहां कोरबा का मुकाबला कोरिया,नारायणपुर व रायपुर ब्लू की टीम से होना है।
जिसके लिए कोरबा जिले की 15 सदस्यी टीम का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि कोरबा जिले के प्रमुख 15 खिलाड़ियों के चयन के लिए चयनकर्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ी, वही हर एक खिलाड़ी के प्रतिभा,फिटनेस ,पूर्व रिकॉर्ड के आधार पर चयनित किया गया है।चयन के दौरान केडिसीए के अध्यक्ष अखिलेश मणि तिवारी,सचिव बी.बी साहू चयनकर्ता जीत सिंह, सैलेश गोयल,अनिल प्रजापति,नरेंद्र गजभिए व अजय राय ने खिलाड़ियों का चयन किया है।चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
असीम रहमान (कप्तान)सुधांशु तिवारी, जगपाल सिंह,आयुष(उप कप्तान) शर्मा ,पवन यादव
अभितोष सिंह(विकेट कीपर)
,राकेश कल्ला,सुयश,सत्यम दुबे,प्रतीक भारती,जयंत केवर्त,अंकित सिंह,पुष्पराज सिदार,तन्मय देव,चिंटू अग्रवाल,
वही स्टेंड बाई के रूप में निम्न खिलाडियों के नाम शामिल है ,जो आवश्यकता पड़ने पर जिले की टीम से जुड़ेंगे।
कुणाल सलूजा,युवराज सिंह,शशांक पटेल, डी आयुष
व आशीष सिंह शामिल है।वही कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव बी.बी साहू ने बताया कि ,
प्रथम चयनित सभी 15 खिलाड़ी 14 फरवरी को लिंक एक्सप्रेस से कोच अनिल प्रजापति व मैनेजर अजय राय के साथ रायपुर के लिए रवाना होंगे।